चंदवक,जौनपुर। चंदवक(कोटिया) गांव निवासी 22 वर्षीय विवाहिता अनीता पत्नी सरोज की मंगलवार शाम अज्ञात कारणों से हुई मौत पर मायके पक्ष की दर्जनों महिलाएं पुरुष मृतका के घर पहुंचकर बवाल करने लगी।पहले तो उनका आरोप था कि मृतका अनीता को जहर देकर मार दिया गया है। मायके पक्ष से दी गई इसी सूचना के आधार पर गाजीपुर जनपद के सैदपुर थाने की पुलिस, स्थानीय पुलिस फोर्स,डायल 112 पुलिस, क्षेत्राधिकारी केराकत अजय कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर छानबीन की।आरोप प्रत्यारोप के बीच बवाल होने की आशंका पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया।
मृतिका के पति सरोज के अनुसार सुबह स्नान करने के बाद ठंड लगने से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो डाक्टर से दवा लेने के बाद झाड़ फुंक कराया लेकिन स्थिति और बिगड़ते देख
एंबुलेंस बुला कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोभी ले गया जहां डाक्टरों ने स्थिति गंभीर देख रेफर कर दिया। रास्ते में जाते वक्त अनीता ने दम तोड़ दिया।