लखनऊ,संकल्प सवेरा । उत्तर प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण में गुरुवार को विभिन्न पदों के लिए मतदान शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बचाव उपायों का सख्ती से पालन कराने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। सुबह सात बजे से मतदान शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान के लिए लाइन में लगे लोगों को शाम छह बजे से पहले टोकन बांट कर वोट जरूर देने का मौका दिया जाएगा। सीतापुर, अंबेडकरनगर और बहराइच में मतदान से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ…
सीतापुर में बूथ पर बवाल : सीतापुर के तालगांव थाना क्षेत्र में समैसा गांव के बूथ पर एक प्रत्याशी के द्वारा मतदान पेटी में पानी डालने की खबर है। एएसपी उत्तरी डॉ राजीव दीक्षित ने एसडीएम व सीओ लहरपुर यादवेंद्र यादव ने बताया कि स्थिति नियंत्रित की जा रही है। समैसा गांव का मजरा उदयभानपुर है, जहां पर प्रत्याशी के समर्थक के द्वारा मतपेटी में पानी डालने का प्रयास किया गया था, लेकिन पुलिस फोर्स ने उसे रोक लिया और मामले को शांत कराने के बाद दोबारा मतदान शुरू करा दिया गया है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। इसी तरह विभिन्न जगहों से फर्जी मतदान संबंधी शिकायतें मिल रही हैं। सुबह दोपहर 10 बजे के दौरान एलिया ब्लॉक के शेखापुर गांव के मतदान केंद्र पर अभिकर्ता के बीच मारपीट जैसी सूचना मिली है। बूथ पर स्थिति को नियंत्रित करने को एएसपी उत्तरी डॉ राजीव दीक्षित एडीएम न्यायिक हरिशंकर शुक्ला पहुंचे। वही तालगांव थाना क्षेत्र में समैचा गांव में भी बूथ पर विवाद होना बताया जा रहा है।
- अंबेडकरनगर: भीटी ब्लाक के सेहरा जलालपुर मतदान केंद्र पर 10 बजे पहुंचा बीडीसी का बैलेट पेपर, भीटी एसडीएम तथा सीओ ने एजेंटों को समझा-बुझाकर मतदान शुरू करवाया।
- अंबेडकरनगर में बूथों पर दिख रहा जोश, 2 घंटे में 10.28 फीसद मतदान हुआ। वहीं बहराइच में 14 ब्लॉकों के 1045 ग्राम पंचायतों के चुनाव में पहले 2 घंटे में 10.28 फीसद मतदान हो चुका है। 3856 बूथों पर मतदाताओं की अभी भी लंबी लाइन लगी हुई है। फर्जी मतदान करने में भी दो फर्जी मतदाता पकड़े गए हैं। जोनल , सेक्टर व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
- प्रत्याशी की मौत से चुनाव स्थगित : अंबेडकरनगर: विकासखंड बसखारी के ग्राम पंचायत ढेकवा बहाउद्दीनपुर में ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी बाबूलाल का गुरुवार तड़के निधन। प्रधान पद का चुनाव स्थगित।सुलतानपुर के तीन बूथों पर हो रहा पुर्नमतदान। कुड़वार विकास खंड के रनकेडीह में प्रधान पद के प्रत्याशी अब्दुल कयूम की मौत व पीपी कमैचा ब्लाक के फर्मापुर में प्रधान पद के प्रत्याशी की हत्या के बाद बीते 19 अप्रैल को जिले में दूसरे चरण के दौरान मतदान नहीं हुआ था। इसके साथ धनपतगंज ब्लाक के मायंग बूथ संख्या 22 पर 19 अप्रैल को मतदान के दिन अनियमितता व बैलेट पेपर बाहर ले जाने के कारण मतदान निरस्त कर दिया गया था। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तीनों बूथ पर गुरुवार को सुबह सात बजे से पुर्नमतदान हो रहा है। तीनों बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। बूथों पर लगी है मतदाताओं की लाइन।बीडीसी प्रत्याशी का निधन : बहराइचः कैसरगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत बदरौली के मजरे सन्तरी दास कुट्टी निवासी शिवकुमार पुत्र मिल्कीराम यादव उम्र लगभग 40 वर्ष वार्ड नम्बर 104 से बीडीसी प्रत्याशी थे। मतदान की सुबह मतदान स्थल पर अचानक गिर पड़े और उनकी तबियत बिगड़ने लगी। जब तक उन्हें पीएचसी बदरौली लाया जाता तब तक उनकी रास्ते में मौत हो गयी।
- सीतापुर में उम्मीदवार
- 13000 के करीब प्रधान पद के उम्मीदवार हैं
- 1100 उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं
- 8000 से अधिक उम्मीदवार बीडीसी पद पर दावेदारी कर रहे हैं
आंकड़ों में मतदाता, मतदान केंद्र व पंचायत पद
- 19 ब्लाक हैं जिले में
- 30.65 लाख के करीब है पंचायतों में मतदाता
- 1858 मतदान केंद्र बनाए गए हैं
- 4980 मतदेय स्थल हैं
- 1599 ग्राम सभाएं हैं जिले में
- 1596 ग्राम सभाओं में प्रधान पद का चुनाव होना है
- तीन ग्राम सभाओं का कार्यकाल अभी अधूरा है
- 79 जिला पंचायत वार्ड है जिले में
- 1978 बीडीसी पद हैं जिले में
- 20204 ग्राम पंचायत सदस्य पद हैं।