आरएसएस ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर , मदद का दिया भरोसा
स्वयंसेवकों ने जागरूकता अभियान चला किया कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील –
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वैश्विक महामारी के दौरान भी लगातार सेवा कार्य में जुड़े रहें हैं l स्वयंसेवक खुद को सुरक्षित रखते हुए लोगों को भी सुरक्षित रहने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेकर लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करने की अपील किया है l आरएसएस की स्थानीय इकाई ने लोगों की सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर 7518415698 सार्वजनिक रूप से जारी कर जरूरतमंदों क यथासंभव सहयोग कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक ओमप्रकाश ने कहा कि कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने हेतु हमें जागरूक रहते हुए शासन प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन करना होगा । तभी हम स्वयं को सुरक्षित रह अपने परिवार को सुरक्षित रख दूसरों की भी मदद कर सकेंगे l उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी तीव्र गति से अपने पांव पसार रहा है । जिसके कारण लोगों को भारी अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है l उन्होंने बताया कि कोविड 19 के बढ़ते प्रभाव के कारण अस्पतालों में चिकित्सक बेड और ऑक्सीजन प्राप्त करने में भारी दिक्कतों की समस्या हो रही है l जिला प्रचारक ने बताया कि ‘संघ’ के ‘स्वयंसेवक’ जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक सामग्रियां एवं दवा यथासंभव उपलब्ध करवा रहे हैं l सहनगर कार्यवाह शिव कुमार ने बताया कि नगर में स्वयंसेवको की टोली महामारी में सेवा कार्य के लिए जागरूकता के साथ सक्रिय है । उन्होंने बताया कि चिकित्सीय परामर्श हेतु डा० उत्तम के मोबाइल नंबर 9918625761 पर फोन कर जानकारी हासिल की जा सकती है । इसके साथ ही साथ सह नगर कार्यवाह शिव कुमार(लल्ला) 9956939029 अभिषेक (सचिन) मोबाइल नंबर 6388670791, मुख्य शिक्षक रवि मोबाइल नंबर 7905798403 दीपक नगर शारीरिक प्रमुख मोबाइल नंबर 7310355762 राजेश नगर व्यवस्था प्रमुख मोबाइल नंबर 9936034263 एवं मदन के मोबाइल नंबर 9621436057 पर फोन कर सहयोग लिया जा सकता हैl उन्होंने बताया कि सभी स्वयंसेवक शासन प्रशासन द्वारा जारी जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद कर लोगों को मनोबल प्रदान कर रहे हैं l नगर प्रचारक अतुल जी ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर समस्याओं से संबंधित जो भी फोन आते हैं उनकी समस्याओं के निराकरण का पूर्ण प्रयास किया जाता है l उक्त जानकारी अभिषेक ने दी ।