रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर करेगा 500 यूनिट से ज्यादा का रक्तदान
उद्धघाटन || 13 मार्च || समय: 11 बजे|| महादान रक्तदान शिविर || स्थान: IMA Blood Bank, लाइनबाजार चैराहा, जौनपुर || आप सादर आमंत्रित हैं।
*रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर द्वारा आयोजित रक्तदान महादान 8.0 (मेगा इवेंट) का उद्घाटन समारोह में आप सादर आमंत्रित हैं।*
महोदया, आपको सादर अवगत कराना चाहता हूं विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी निरंतर समाजहित, लोक – कल्यार्ण कार्यरत सामाजिक संस्था रोट्रैक्ट क्लब द्वारा इंटरनेशनल लेवल पर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन 13 मार्च 2023 से 19 मार्च 2023 तक किया जा रहा है, जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर द्वारा 500 यूनिट से ज्यादा का रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है।
इस सात दिन चलने वाले महादान कैम्प का उद्घाटन 13 मार्च को दिन में 11 बजे सुनिश्चित हुआ है कृपया उक्त तिथि पर निर्धारित समय से पहुँच कर उद्घाटन समारोह को भव्यता व दिव्यता प्रदान करने की कृपा करें !
आपसे विनम्र है कि रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर द्वारा आयोजित जन कल्याणार्थ, जन जागरुकता के इस महा अभियान में निरंतर सेवारत लोगों के हौसलाअफजाई हेतु अवश्य पधारें।
*रो. कुँवर शेखर गुप्ता*
अध्यक्ष, रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर
#Raktdan
#raktdan
#Jaunpur













