अखण्ड सिंह मंत्री निर्वाचित
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई के अध्यक्ष व मंत्री पद का चुनाव बीआरसी मछली शहर पर जिलाध्यक्ष अमित सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ , जिसमें रोहित यादव अध्यक्ष व अखण्ड सिंह मंत्री निर्वाचित हुए।
शुक्रवार को हुए निर्वाचन में रिकार्डतोड़ शिक्षकों ने चुनाव में अपने मतदान का प्रयोग किया। ब्लाक के 554 शिक्षक/शिक्षिकाओं में से 522 ने मतदान में प्रतिभाग किया।
मतगणना के पश्चात अध्यक्ष पद हेतु रोहित यादव एवं चन्द्रेश चंद्र के बीच मुकाबले में रोहित यादव को 375 मत प्राप्त हुए वही चन्द्रेश चंद्र को 147 मत प्राप्त हुआ । इस प्रकार रोहित यादव 228 मतों से विजयी हुए । मंत्री पद के चुनाव में नामांकन अखण्ड प्रताप सिंह एवं संजय सिंह ने किया । संजय सिंह द्वारा नामांकन वापस ले लेने के कारण अखण्ड प्रताप सिंह निर्विरोध मंत्री निर्वाचित हुए ।
अंत में जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद गोपनीयता की शपथ दिलाई और समस्त शिक्षकों को शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से शत प्रतिशत चुनाव प्रक्रिया में ऐतिहासिक भागीदारी बनाकर संगठन में अपनी आस्था जताने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। नवनिर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष रोहित यादव व मंत्री अखण्ड सिंह सम्बोधित करते हुए सभी शिक्षकों को आश्वस्त किया कि हम आप सभी की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे और विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देंगे।
कार्यक्रम में आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी उमेश यादव जिलासंयुक्त मंत्री शैलेन्द्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष बरसठी संतोष सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सुजानगंज अजय सिंह ब्लॉक अध्यक्ष बक्शा सरोज सिंह ब्लॉक अध्यक्ष करन्जाकला उमेश यादव मडियाहूँ ब्लॉक से मीरा कन्नौजिया सुजानगंज अध्यक्ष अजय सिंह मंत्री राजीव मणि त्रिपाठी ब्लॉक अध्यक्ष सिकरारा मृत्युंजय सिंह राजीव लोहिया अतुल सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।