मछलीशहर,संकल्प सवेरा क्षेत्र के कटाहित खास आइलहा के निवासी रोहित श्रीवास्तव पुत्र शिव प्रकाश श्रीवास्तव को बनारस के होटल त्रिदेव में मल्लिका ए अवध के तरफ से आयोजित सेलिब्रेटी अवार्ड शो एवम सामाजिक जागरूकता हेतु प्लास्टिक मुक्त भारत कार्यक्रम में मिस्टर जौनपुर का अवॉर्ड दिया गया ।इसमें जौनपुर से चौबीस लड़को का चुनाव हुआ था जिसमे अंतिम राउंड में यह पुरस्कार रोहित को प्राप्त हुआ ।रोहित ने बताया की वह मॉडलिंग के क्षेत्र में कार्य करके अपना और जिले का नाम रौशन करना चाहता हु
।यह पुरस्कार प्रसिद्ध टीवी कलाकार सारा अली खान तथा पारुल चौहान के द्वारा दिया गया ।इसका आयोजन स्वेता तिवारी के द्वारा किया गया था।विवेक श्रीवास्तव,राहुल श्रीवास्तव,राजन यादव ,संजय शुक्ला निलेश पाठक आदि लोगो ने बधाई दिया।
विशेष संवाददाता जय प्रकाश तिवारी












