टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली से मतभेद की खबरों के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया अमेरिका पहुंच गई है जहां उसे पहला मैच 3 अगस्त को खेलना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी बात कही है. रोहित शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए लिखा है कि मैं सिर्फ टीम के लिए नहीं, देश के लिए भी मैदान पर उतरता हूं. वर्ल्ड कप में 5 शतक ठोकने वाले रोहित शर्मा का ये बयान बेहद अहम माना जा रहा है. हाल ही में मीडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच मतभेद की खबरें छाई हुई थी. रोहित शर्मा ने इन खबरों के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है.
विराट ने मतभेदों को नकारा आपको बता दें वेस्टइंडीज दौरे से पहले मीडिया में खबरें छाई हुई थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच कुछ अनबन चल रही है. हालांकि वेस्टइंडीज दौरे पर रवानगी से पहले कप्तान विराट कोहली ने इसे सिरे से नकार दिया था. कप्तान कोहली ने साफ कर दिया कि टीम इंडिया में ऐसा कोई माहौल नहीं है. अगर टीम में ऐसा कुछ होता तो जिस तरह की उम्मीदें टीम इंडिया से रखी जा रही हैं वह नहीं होती. टीम का माहौल एकदम सही है. कोहली से जब इस बारे में फिर से पूछा गया तो उन्होंने पत्रकारों से ड्रेसिंग रूम में आने को कह दिया. उन्होंने कहा कि वे वीडियो बनाकर नहीं दिखा सकते हैं ड्रेसिंग रूम में क्या होता है लेकिन आप लोगों को आकर देखना चाहिए कि वहां कैसा माहौल है. सिर्फ विराट कोहली ही नहीं टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी विवाद की इस बात को बकवास बताया था. रवि शास्त्री ने कहा, ‘कोई भी व्यक्ति खेल से बड़ा नहीं है. न मैं, न यह और बाकी कोई भी. मैं इस टीम का हिस्सा हूं और ऐसी कोई बकवास वहां नहीं है.’