यादव युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लाल साहब यादव के निर्देश पर संगठन अध्यक्ष अरबिन्द यादव के अनुमति पर प्रफुल्ल यादव प्रदेश अध्यक्ष द्वारा रोहित कुमार यादव को यादव युवा संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये है रोहित यादव वराणसी जिले के उमरहा ,चौबेपुर के निवासी है इसके पहले यादव युवा संघ के जिला उपाध्यक्ष रह चुके है इस मनोनयन पर रोहित यादव ने कहा कि सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालसाहब यादव व अरबिन्द यादव जिस विश्वास पर हमे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दिये है मै समाज के प्रति निष्ठा से काम करुगा और जहाँ भी हमारी जरूरत समाज को पडेगा हम हमेशा तैयार रहूंगा यादव समाज का जहाँ भी उत्पीडन होगा मरते-मरते दम तक समाज की लड़ाई लडूंगा
इस मौके पर मुख्य रूप से डा.राम अवतार यादव, मिन्टु यादव, अशोक यादव, रामसेवक यादव, प्रतीक यादव ,सुबास यादव, जे.पी.यादव, मोहित यादव, सुदामा यादव आदि लोगो ने मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किए