नई दिल्ली. बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने बीते दो दिनों तक लगातार रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की थी. अपने ऊपर हो रही कार्रवाई से नाराज वाड्रा लगातार केंद्र सरकार परआरोप लगा रहे हैं. बुधवार को उन्होंने न्यूज18 से बातचीत के दौरान भी सरकार एजेंसियों के गलत इस्तेमाल की बात कही. इस दौरान वाड्रा ने कई मुद्दों पर बात की.
निशाना बनाया जाता है
बुधवार को वाड्रा ने कहा, ‘जब भी एजेंसियों ने मुझे बुलाया है मैंने हमेशा सहयोग किया है. मुझे लगता है सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है.’ इस दौरान उन्होंने कहा, ‘प्रियंका किसानों के बारे में बात करती हैं. जब भी केंद्र सरकार घिरती नजर आती है, तो मुझे निशाना बनाया जाता है.’ उन्होंने बताया, ‘2300 डॉक्यूमेंट अब तक मैंने विभिन्न एजेंसियों को सौंपे हैं. 13 बार ED के दिल्ली दफ्तर गया. एक ही सवाल बार-बार किये जाते हैं, सभी जवाब रिकॉर्ड हुए हैं.’











