रामपुर। केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा निर्देश जारी कर लॉकडाउन से अनलॉकडाउन तक गरीबो को कोटेदारो द्वारा मुफ्त प्रति यूनिट पांच किलो राशन वितरित कराय जा रहा है।परंतु कोटेदारो का पेट इतना भारी है कि वे गरीबो के मुह का निवाला छिनने लगे है।
ग्रामसभा परानपुर के कोटेदार राजनारायण यादव बांस के तिपाई से बना पुराना तराजू से पत्थर के बटखरे द्वारा गरीब राशनकार्ड धारको को पांच यूनिट पर 24 किलो अनाज दे रहे हैं।लोगो की शिकायत है।कि कोटेदार 20 किलो का पत्थर का बटखरा बनाये है।जो 18 किलो ही राशन रहता है।गांव के रवि शंकर पाल व कई महिलाओं ने बताया कि पांच यूनिट पर कोटेदार 14 किलो गेहूं 10 किलो चावल दे रहे है। वह भी बाह भी घटतौली कर के दे रहे है।24 किलो घर ले जाकर वजन करने पर 21 किलो 500 ग्राम ही रहता है।
सप्लाई इंस्पेक्टर से शिकायत करने के बाद भी कुछ नही होता है। राशन वितरण के समय नोडल अधिकारी यह एक कोटेदार की बात नही है।क्षेत्र के एक दो कोटेदारों को छोड़कर सभी कोटेदार अपने कांटा में सेटिंग कराकर घटतौली का काम कर गरोबो के हक पर डाक डाल रहे हैं।
सप्लाई इंस्पेक्टर सुशील कुमार पांडेय को प्रकरण का वीडियो भेजने के बाद उन्होंने बताया कि उसे डांट दिया गया है।उसे इलेक्ट्रॉनिक कांटा लगाने के लिए कह दिया गया है।सोमवार को मैं जांच करने आऊंगा।












