2022 में फिर बनेगी भाजपा की सरकार: केशव मौर्या




केशव मौर्या ने कहा कि आज सपा,बसपा और कांग्रेस सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है लेकिन इसके बाद भी 2022 में बीजेपी 325 से अधिक सीटे जीतकर फिर सरकार बनाने जा रही है एक बार फिर उत्तर प्रदेश में रामराज आयेगा सुशासन आयेगा।
लोकार्पण (मार्ग कार्य) 68 स्वीकृति लंबाई किलोमीटर 94.270, स्वीकृत लागत रुपया 6610.82 लाख, शिलान्यास (मार्ग कार्य) कार्य की संख्या 172, स्वीकृत लंबाई किलोमीटर 257.59, स्वीकृति लागत रुपया 18307.40 लाख रुपये, शिलान्यास (लघु सेतु कार्य) कार्य की संख्या 5, स्वीकृति लागत 397.76 लाख रुपया, कुल कार्य की संख्या 245, स्वीकृत लंबाई 351.86, स्वीकृति लागत 25315.98 रुपए है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या द्वारा उपरोक्त परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा गया कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार संपूर्ण भारत के साथ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का और सभी विभागों का चहुमुखी विकास कर रही है उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है
और बिना भेदभाव किए हुए सभी जाति, वर्ग, विकास से लाभान्वित हो रहे है, चाहे कन्या, मजदूर, किसान, विधवा और विद्यार्थी, हो। सभी को समान रूप से विकास का लाभ मिल रहा है और उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी में जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ दिया और आगे भी देती रहेगी।
उनके द्वारा माननीय विधायकों द्वारा कुछ अन्य सड़क व पुल बनाने की माग की गई, जिसका आश्वासन उपमुख्यमंत्री द्वारा दिया गया।