सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मामले में फिर से FIR दर्ज करने के बाद सीबीआई (CBI) ने बिहार पुलिस (Bihar Police) से जांच अपने हाथ में ले ली है.
Investigation: सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) जांच कर रही है. ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को समन भेजा था. इसी सिलसिले में मुंबई स्थित ED के दफ्तर में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है. रिया के साथ उनके भाई और पिता भी मौजूद हैं. ED दफ्तर में मौजूद हैं. सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया पर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ निकालने का आरोप है. उनसे ED की पूछताछ 5-6 घंटे तक चल सकती है. ईडी रिया से तीखे सवाल पूछ सकती है. रिया पर ये आरोप सुशांत के पिता ने लगाए हैं.
इस जांच करने वाली टीम को खुद ज्वाइंट डायरेक्टर सत्यव्रत के मॉनिटर कर रहे हैं. इस मामले से जुड़ी हर महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में दिल्ली स्थित ईडी डायरेक्टर (ED Director) संजय मिश्रा को जानकारी दे रहे हैं, जो भी निर्देश मिलता है उसी के मुताबिक जांच की जा रही है.
ईडी दफ्तर आए रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक वहां से निकल चुके हैं. 2 घंटे से ज्यादा वहां वक्त बिताने के बाद शोविक को जाने के लिए कहा गया. बता दें कि सुशांत सिंह की मौत के मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में उनका नाम भी है. जानकारी के मुताबिक रिया चक्रवर्ती से उनके बैंक स्टेटमेंट, इनकम टैक्स रिटर्न्स, इनकम सोर्स और बचत के बारे में पूछताछ की गई है.>>सुशांत ने सितंबर 2019 से जनवरी 2020 के बीच 2 कंपनी बनाई, ईडी ने रिया से उसके बारे में भी डिटेल्स ली. रिया से इन संपत्तियों के दस्तावेज मांगे गए. रिया, उनके पिता और भाई जिन 2 कंपनियों के निदेशक हैं, उनके बारे में पूछताछ की जा रही हैॉ.>> मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी.












