नीलदीप एकेडमी के छात्रों का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में रहा जलवा, मेहनत से रचा सफलता का इतिहास
नीलदीप एकेडमी के ऋषभ यादव ने साझा की अपनी सफलता की कहानी, परिवार और शिक्षकों को दिया श्रेय
संकल्प सवेरा, जौनपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। परिणामों के साथ ही नीलदीप एकेडमी सीहीपुर के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने जिले का नाम रोशन किया है। संकल्प सवेरा से बातचीत में टॉप करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का मंत्र साझा किया और इस मुकाम तक पहुंचने के पीछे की मेहनत और संघर्ष की कहानी भी बताई। जिससे स्कूल की गुणवत्ता और शिक्षकों की मेहनत झलकती है।
विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप सिंह सफायर व प्रधानाचार्य कल्याणी राज ने बताया कि इंटर का पहला बैच इस बार विद्यालय से निकला है। इंटर व हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम बहोत बेहतर रहा। सभी मेधावियों को जल्द ही विद्यालय परिसर में सम्मानित किया जाएगा।