वार्ड 8 में रिचा जीतू तिवारी ने कांग्रेस के 15 सालों के मजबूत किले को ढहाने के साथ अपने गृह वार्ड को भी भाजपा की झोली में डलवाया
![]()
नर्मदापुरम,संकल्प सवेरा। विगत दिनों बहुप्रतीक्षित नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हुए। इस चुनाव के परिणाम के लिए शहर के लोगों ने अपनी टकटकी लगाई थी। लेकिन सबसे दिलचस्प चुनाव जिस वार्ड में हुआ वो था कोठी बाजार का वार्ड नं 8 इस वार्ड की प्रत्याशी पूर्व पार्षद जीतू तिवारी की पत्नी रिचा तिवारी थी।
यहां भाजपा ने रिचा जीतू तिवारी के माध्यम से कांग्रेस के 15 सालों का मजबूत किला ढहा दिया। इस वार्ड में कांग्रेस बहुत मजबूत थी और अपना कब्जा जमाकर बैठी थी। जीतू तिवारी भी सेवा का संकल्प लेकर वार्ड में निकले थे और कोठी बाज़ार के इस वार्ड में कांग्रेस को हराने का संकल्प 2 वर्ष पूर्व वार्ड 12 के तत्कालीन पार्षद जीतू तिवारी ले चुके थे।
जीतू ने अपने वर्तमान वार्ड नं 12 में जनता की सेवा व विकास करने के साथ साथ वार्ड नं 8 में भी जनता की निस्वार्थ सेवा की। लगातार दो वर्षों से लगातार जीतू ने वार्ड नंबर 8 में जनता की सेवा की और कोविड की महामारी में उनके लिए हर जरूरी चीज उपलब्ध कराई। जिसका नतीजा उन्हें इस बार वार्ड में नगर पालिका चुनाव में मिला है। जीतू तिवारी ने वार्ड में चुनाव पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बड़े ही मैनेजमेंट से लड़ा।
जीतू तिवारी की हर रणनीति वार्ड में कामयाब रही। वार्ड नं 8 से जीतू की पत्नी रिचा तिवारी ने तो चुनाव जीता ही साथ ही जीतू तिवारी ने अपने गृह वार्ड से भी भाजपा प्रत्याशी को विजय दिलवाई। वार्ड 12 में जीतू तिवारी द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को देखते हुए वार्ड में भाजपा प्रत्याशी पूजा मालवीय को जनता ने वोट किया। वार्ड नं 12 से भी भाजपा जीती। वार्ड 12 में जीतू ने इतने विकास के कार्य किए और वार्डवासियों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहे ।
वार्ड नं 8 में 15 सालों का कांग्रेस का किला गिराकर जितने वाली रिचा जीतू तिवारी के साथ उनके देवर भाजपा नगर महामंत्री अनुराग तिवारी गोलू का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। जीतू के साथ अनुराग लगातार वार्ड में मतदाताओं के संपर्क में रहे जिसका सीधा फायदा भाजपा को मिला।
चुनाव जीतने के बाद रिचा जीतू तिवारी वार्ड के विकास के लिए संकल्पित है। चुनाव जीतने के दूसरे दिन ही जीतू वार्ड की जनता की सेवा में लग गए है।












