वरिष्ठ पेंशनर शिवप्रसाद पाण्डेय को सेवा-निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने किया सम्मानित
जौनपुर,संकल्प सवेरा । पेंशनर्स दिवस के अवसर पर सेवा-निवृत्त सहायक अध्यापक, एवं सेवा-निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा जौनपुर के वरिष्ठम सदस्य श्री शिव प्रसाद पांडेय को संगठन द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, सेवा-निवृत्त संगठन के जिलाध्यक्ष सी बी सिंह, जिला मंत्री राजबली यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, नन्दलाल सरोज, स्वामी नाथ मिश्र, बसन्त लाल प्रजापति, कंचन सिंह, राम अवध लाल,ओमप्रकाश सिंह एवं हीरालाल आजाद उपस्तिथ रहे।