सिकरारा :विकास खंड के गांवो में बने सामुदायिक शौचालयों के संचालन एवं रखरखाव की जिम्मेदारी गांव के स्वयं सहायता समूहों की होगी। शनिवार को विकास खण्ड के सभागार में स्वयं सहायता समूहों से उनके सम्बंधित गांवो के सामुदायिक शौचालयों के संचालन व देखरेख हेतु अनुबंधपत्र भरवा कर उनके हस्ताक्षर लेने के बाद परियोजना निदेशक अरविंद कुमार सिंह द्वारा समूहों को वितरित किया गया।
इसके एवज में केयर टेकर को साफ सफाई के लिए छह हजार प्रतिमाह व सफाई सामग्री मरम्मत आदि के लिए तीन हजार प्रतिमाह , कुल मिलाकर समूहों को शौचालयों के संचालन व रखरखाव के लिए प्रत्येक महीने नौ हजार उनके खाते में पहुँच जाएंगे।
अनुबंधपत्र वितरित करते हुए परियोजना निदेशक ने कहा कि आपको एक बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है नियमित रूप से शौचालयों साफ सफाई जरूरी है इससे ग्रामीणों को सहूलियत के साथ लोगो के स्वास्थ्य से जुड़ा है ।
कार्यक्रम में 62 गांवो के सामुदायिक शौचालयों के संचालन हेतु समूहों को अनुबंधपत्र बांटे गए।कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी डॉ छोटेलाल तिवारी,एडीओ पंचायत राधेश्याम यादव, खण्ड सूर्य प्रताप सिंह,सचिव देवेंद्र सिंह,अमित सिंह,सुरेन्द्र यादव,अखिलेश सरोज अर्पिता चौरसिया,कृतिका मिश्रा,प्रदीप शंकर श्रीवास्तव आदि रहे संचालन एडीओ आइएसबी अरुण कुमार पाण्डेय ने किया।












