उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मान हर जगह : अजीत कुमार सिंह
जौनपुर,संकल्प सवेरा । हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी रामनगर में किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि रामनगर सबसे पहले निपुण ब्लॉक बनेगा।विकासखंड रामनगर में विद्यालय को जो सबसे पहले निपुण बनाएंगे। उस विद्यालय के सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग मेरे द्वारा दिया जाएगा। बालवाटिका प्री प्राइमरी स्कूलों में 3 से 6 वर्ग के बच्चों को बेहतर ढंग से कार्य कर रही है।
हमारे विकास खंड के सभी एआरपी पूरे जोश से कार्य कर रहे हैं। जहाँ पहले विकासखंड रामनगर का कोई स्थान नहीं रहता था।आज जनपद में अपना स्थान बना पाए। जिसमें हमारे शिक्षकों के मेहनत का फल है। एआरपी विनोद कुमार सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत कक्षा 1,2एंव3 हेतु निर्धारित अधिगम लक्ष्यों एवं उनको प्राप्त करने संबंधी जानकारी दिए।
एआरपी श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकत्री जिनके द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में 52 सप्ताह के गतिविधि कैलेंडर पर कार्य करते हुए 3से6वयवर्ग के बच्चों की 80% अधिक उपस्थिति होने पर विकासखंड स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। एआरपी योगेंद्र सिंह ने बताया जिन विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति व शिक्षक डायरी,शिक्षण योजना बनाकर कार्य करें।
विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का ससमय पालन करेंगे तो विद्यालय समय से निपुण हो जाएगा।
एआरपी प्रवीण सिंह ने कहा कि जो शिक्षक अपने विद्यालय में अच्छा प्रदर्शन करेगा।उसका विद्यालय समय से रिपोर्ट अवश्य बन जाएगा। एआरपी धनंजय सिंह ने बताया कि पूर्व प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा में अभिभावकों का महत्वपूर्ण क्या है। जो अभिभावक अपने बच्चों का भविष्य को लेकर चिंतित हो