संविधान की रक्षा को मिले जनादेश का सम्मान: बाबू सिंह कुशवाहा
जौनपुर,संकल्प सवेरा। जौनपुर संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार के निरंकुशता के विरोध में एवं संविधान की रक्षा के लिए मिले जनादेश का सम्मान करता हूँ।
निर्वाचित होने के बाद सिपाह स्थित अपने चुनाव कार्यालय पर पहुँचे श्री कुशवाहा ने पत्रकारों से कहा कि इस विजय श्री के लिए जौनपुर की जनता का ऋणी रहूंगा। वह सांसद के रूप में हर स्तर पर जनता की सेवा करेंगे। यहाँ के मेडिकल कॉलेज को और उच्चीकृत सुदृढ़ीकरण कियॉ जाएगा। यहाँ की सबसे बड़ी यातायात जाम की समस्या से निपटने के लिए पहल की जाएगा। सरकार की योजनाओं को जनपद में प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाएगा। युवाओं और बेरोजगारो के लिए भी सरकार से योजनाएं लाकर उन्हें संतुष्ट करेंगे।
ज्ञात हो कि नवनिर्वाचित सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा उत्तर प्रदेश में सुश्री मायावती के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में ताकतवर कैबिनेट मंत्री थे। बहुचर्चित एनआरएचएम घोटाले में सीबीआई जांच में आरोपी भी बने थे। बसपा से निष्कासित होने के बाद श्री कुशवाहा ने जनअधिकार पार्टी नाम से राजनीतिक दल बनाया जिसे बाद में उन्होने समाजवादी पार्टी में विलय कर दिया है।