प्रधानो व बीडीसियो का सम्मान सर्वोपरि: राज्यमंत्री गिरीशचन्द्र
करंजाकला ब्लाक परिसर मे आयोजित हुआ सम्मान समारोह
संकल्प सवेरा,जौनपुर ।करंजाकला विकास खण्ड मे आयोजित प्रधान एवं बीडीसी सम्मान समारोह को सम्बन्धित करते हुए राज्यमंत्री गिरीशचन्द्र यादव ने कहा कि प्रधानो और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान सर्वोपरि है।गांव क्षेत्र के विकास मे यह अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा समय निर्वहन करने का प्रयास करें।आने वाली सभी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करे।
भाजपा के जिला प्रभारी डा. राकेश त्रिवेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि किसी तरह का गांव मे भेदभाव न करें, बल्कि सभी समाज. को साथ मे लेकर काम करे।क्षेत्र के विकास मे किसी तरह की लापरवाही न करें।ब्लॉक प्रमुख पूनम यादव ने कहा कि सरकार के मंशा के अनुसार क्षेत्रों के विकास मे काम किया जायेगा।और सभी वर्गों को जरूरत के हिसाब से सुबिधायें मुहैया कराई जायेगी।भाजपा नेता सुनील यादव मम्मन ने कहा कि गाँव मे शहरों जैसी व्वयस्थाए व संशाधन उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर शरद सिंह, जितेंद्र सिंह झिनकू,सुनील कुमार, ,डीके सिंह,चन्दन यादव, रमेश यादव,राजकेशर पाल,अवधेश चौहान, कपिल देव सिंह, रमेश विश्वकर्मा ,सावित्री, मिथलेश, मनीषा, रोजी,रजंना गौतम, शशिकला पाण्डेय, मौजूद रहे ।संचालन अजय सिंह खरचूने किया।












