जौनपुर पत्रकार संघ भवन में गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ गणतंत्र दिवस समारोह

ध्वजारोहण कर पत्रकारों ने संविधान के प्रति निष्ठा का लिया संकल्प
गणतंत्र दिवस हमें संविधान में निहित अधिकारों और कर्तव्यों का स्मरण कराता है:अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम
जौनपुर, संकल्प सवेरा। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जौनपुर पत्रकार संघ भवन, कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित पत्रकारों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो उठा।
इस अवसर पर जौनपुर पत्रकार संघ के महामंत्री मधुकर तिवारी सहित वरिष्ठ पत्रकार राम श्रृंगार शुक्ल गदेला, लोलारक दुबे, रामदयाल द्विवेदी, देवी सिंह, जेपी मौर्य,राजेश मौर्य, प्रकाश चंद्र शुक्ल, शशि शेखर सिंह, देवांग सिंह, विनोद विश्वकर्मा समेत संघ के अनेक सदस्य मौजूद रहे। सभी ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और आपसी सौहार्द का परिचय दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान में निहित अधिकारों और कर्तव्यों का स्मरण कराता है। उन्होंने पत्रकारों से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदार पत्रकारिता करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी पत्रकारों ने संविधान की प्रस्तावना के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प लिया।











