पुण्यतिथि पर याद किये गये पं. चन्द्रेश मिश्र
जौनपुर,संकल्प सवेरा। जपनद के वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व. पं. चन्द्रेश मिश्र की चैथी पुण्यतिथि पत्रकार भवन में मनायी गयी। कार्यक्रम में अपना विचार प्रकट करते हुए जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने कहाकि वे 80के दशक में पत्रकारिता करना शुरू किये उस दौर में पं. चन्द्रेश मिश्रा उनके गुरू रहे। स्व. मिश्र पत्रकारों का मार्गदर्शन करते थे। श्री क्षेम ने कहाकि पहले पत्रकारों को जो सम्मान मिलता था आज वैसा नहीं है। आज जहां समाज में गिरावट आयी है वहीं पत्रकारिता में भी गिरावट आई है। यह चिंता का विषय है। वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहाकि पत्रकारिता के क्षेत्र में पं. चन्द्रेश मिश्र का नाम अमर रहेगा। डा. राम अवध यादव ने कहाकि पं. चन्द्रेश मिश्र ने पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत काम किया है।
पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहाकि उनकी पत्रकारिता से समाज का हर वर्ग लाभान्वित होता था। वहीं रामकृष्ण त्रिपाठी ने कहाकि पत्रकारिता के क्षेत्र में पं. चन्द्रेश एक नाम थे, जिन्हे भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर वीरेन्द्र सिंह एडवोकेट, रामदयाल द्विवेदी, फूलचन्द भारती, डा. रामजी तिवारी, दयासागर राय, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अश्विनी दूबे, देवी ंिसंह, वीरेन्द्र पांडेय, लोलारख दूबे, देवेश उपाध्याय, विनोद विश्वकर्मा, आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता पं. रामकृष्ण त्रिपाठी ने की। आभार ज्ञापन अशोक मिश्र ने किया।