धर्मगुरुओं ने मिशन इंद्र धनुष सफल बनाने की अपील की
-टीकाकरण के फायदे तथा टीका न लगने से होने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी दी गई
-शून्य से पांच वर्ष तक बच्चों को लगने वाला टीका बचाता है उन्हें 12 तरह की बीमारियों से: सीएमओ
जौनपुर, संकल्प सवेरा,04 अगस्त 2023।मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय सभागार में गुरुवार को जनपद के धर्मगुरुओं की बैठक हुई। इसमें सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान (आईएमआई)-5.0 के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। बैठक में सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह बताया कि अभियान के दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती की जांच की जाएगी और उनका टीकाकरण किया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेन्द्र सिंह ने बताया कि अभियान अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह में चलेगा। तीन महीने चलने वाले इस अभियान के दौरान बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों जैसे टीबी, पोलियो, डायरिया, काली खांसी, गलघोंटू, टिटनेस, हिब इंफेक्शन , हेपेटाइटिस बी, न्यूमोनिया, खसरा, रुबेला और दिमागी बुखार से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा।
डीआईओ डॉ नरेन्द्र सिंह ने टीकाकरण से इंकार करने वाले परिवारों के बच्चों को भविष्य में होने वाली दिक्कतों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जो परिवार अपने बच्चों को समय से टीका नहीं लगवाएंगे उन परिवारों की सूची एएनएम, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से आप लोगों को उपलब्ध करा दी जाएगी। उन परिवार को मोबलाइज कर शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने में सहयोग करें। बैठक में संयुक्त राष्ट्र आपातकोष (यूनिसेफ)
की जिला मोबलाइजेशन समन्वयक (डीएमसी) गुरदीप कौर, बीएमसी शीला, शाहिद, अली, शाकिर, रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष डॉ कमर अब्बास, बाल चिकित्सक डॉ अजीत कपूर, आसरा दि होप ट्रस्ट संचालक सिराज अहमद, मैहर देवी के महंत, शहरे काजी जौनपुर, चर्च के पादरी, गुरुद्वारे के विशिष्ट ग्रंथी सहित तमाम प्रभावशाली लोग बैठक में शामिल हुए। उन्होंने लोगों से अभियान को सफल बनाने की अपील की।