नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा विकास खण्ड के मलिकानपुर गाँव निवासी एवं मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन नाथ उपाध्याय का निधन मंगलवार को हो गया। 62 वर्षीय उपाध्याय मुम्बई में रेलवे की नौकरी को बीच में ही छोड़कर पत्रकारिता के क्षेत्र में आ गए। उन्होंने एक हिंदी दैनिक साप्ताहिक अखबार के संपादक रहें। करीब छः माह से मधुमेह रोग से पीड़ित टीएन के निधन की खबर सुन उनके घर सैकड़ो लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान ग्राम प्रधान सुभाषचंद उपाध्याय, पत्रकार ओंकार मिश्र, सतेन्द्र सिंह विक्की, आनन्द देव यादव, अभिनय सिंह, आफताब आलम रतन लाल आर्य सहित तमाम लोगों ने पहुँच शोक जताया। उनकी अंत्येष्टि वाराणसी मणिकर्णिका घाट पर की गई।












