रामनगर जौनपुर अपने अपने घरों में रहकर रमजान के दौरान नमाज अदा करें तथा रोजा इफ्तार करें जिससे शासन प्रशासन को मदद मिल सके कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री ने पूरे देश में लॉकडाउन किया है और सोशल डिस्टेंसिंग तथा घरों में रहकर ही कोरोना से बचाव किया जा सकता है उक्त बातें नगर पंचायत अध्यक्ष मड़ियाहूं रुकसाना कमाल ने कहीं उन्होंने कहा कि कई सालों से कस्बे के बुजुर्ग नवयुवक सभी लोग मिलकर रोजा इफ्तार करते थे जो इस बार लॉकडाउन के कारण सम्भव नहीं हो पा रहा है अपने घरों में रहकर नमाज और तराबी पढ़ें कोरोना जैसी बीमारी को देखते हुए रमजान के अवसर पर कस्बा वासियों को गिफ्ट के तौर पर खजूर आवजा चीनी चने का बेसन सरसों तेल आटा आदि सामानों को दिया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश का निर्देश का हर हाल में पालन करना है घर में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हम कस्बा के लोगों के लिए हमेशा खड़े हैं और खड़े रहेंगे क्योंकि हम कोरोना को हरा सकते हैं उसे भगा सकते हैं और उससे से बच सकते हैं।











