संकल्प सवेरा काशी। कोरोना संक्रमण के मामले कम होते ही विमानों में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। जून के पहले सप्ताह में रोजाना आठ से दस विमान आते जाते थे। वहीं, अब इनकी संख्या 13 से 21 हो गई है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है।
बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कोरोना काल से पहले प्रतिदिन 70 से 80 विमानों का संचालन किया जाता था। प्रतिदिन 10 से 12 हजार यात्रियों का आवागमन होता था।
एयरपोर्ट के निदेशक आकाशदीप माथुर ने बताया कि कोरोना मामलों में आई कमी की वजह से यात्रियों और विमानों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस समय इंडिगो, एयर इंडिया, गो एयर, स्पास जेट, विस्तारा कंपनी के विमान संचालित किए जा रहे हैं।
यात्रियों व विमानों की संख्या
तारीख – 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 जून, 01 जुलाई
कुल विमान -16, 18, 17, 21, 13, 17, 16, 20
यात्री आए – 1048, 1076, 1299, 1281, 693, 1157, 1088, 1195
यात्री गए- 1085, 1734, 1805, 2314, 1331, 1299, 1389, 1573
कोरोना की वजह से 31 जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक
कोरोना की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक फिर से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बुधवार को इस आदेश को जारी किया था। इसके पहले 23 मार्च 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई गई थी। इसके बाद विदेशों में फंसे भारतीयों को भारत सरकार द्वारा वंदे भारत मिशन के तहत देश में लाया जा रहा है।