रसिका शुक्ला का मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज में हुआ चयन
संकल्प सवेरा,जौनपुर: नीट की प्रथम काउंसिलिंग में मड़ियाहूं क्षेत्र के मोकलपुर गांव निवासी रसिका शुक्ला पुत्री डाक्टर नीलेश शुक्ला का चयन एमबीबीएस के लिए मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज प्रयागराज में हुआ है। मेधावी बालिका की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है।
रसिका ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा मां शारदा बालिका इंटर कालेज खानापट्टी से हासिल की है। बड़ी बहन कृतिका शुक्ला भी आल इंडिया आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुनवेश्वर में एमबीबीएस कर रही हैं। मेधावी ने अपनी सफलता का श्रेय चाचा डाक्टर मुकेश शुक्ल व चाची डाक्टर शिखा शुक्ला को दिया है।