जौनपुर अखिल भारतीय हिन्दू सेवा दल संगठन की तरफ से राष्ट्रवादी समाजसेवी प्रदेश संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) जी ने कहा कि वे शासन व प्रशासन से सोशल मीडिया के जरिये यह अपील कर रहे हैं कि जल्द से जल्द हाथरस और बलरामपुर के सभी बलात्कारि दोषियों को सजा-ए-मौत (फांसी) दी जाए अन्यथा हम पूरे प्रदेश में बड़ा विरोध प्रदर्शन दोषियों के खिलाफ करेंगे..
उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री राष्ट्रवादी समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) ने यह भी कहा कि अभी तो सिर्फ बलात्कार से इंकार किया जा रहा है देखते रहिये शासन व प्रशासन यह भी कह सकते हैं कि ना जीभ काटी गयी और ना हड्डी तोड़ी गयी, मूझे डर है कि कही आरोपियों के समर्थन में फिर से गंदी राजनीति ना चली जाए अतुल ने यह भी कहा कि हम अपने देश की बेटियों को न्याय दिलाकर रहेंगे न्याय मिलने तक हमे जो भी करना पड़े हम करेंगे












