किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
संकल्प सवेरा,शाहगंज / जौनपुर।कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में एक किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित फरार आरोपित को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में दर्ज मामले में चालान भेज दिया।
क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी में आयें सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव निवासी ने एक सप्ताह पूर्व एक किशोरी का अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोप परिजनों ने लगाया था। मामले की गंभीरता को देख कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने पीड़ित परिजन की तहरीर पर युवक के विरुद्ध 363,366,120 बी,376भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी।
पुलिस ने किशोरी को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं गुरुवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक मनोज ठाकुर ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित युवक को कोतवाली चौराहे से गिरफ्तार कर चालान भेज दिया।