रिपोर्ट ऋषि सिंह
जौनपुर, संकल्प सवेरा।वार्ड नंबर 16 से भाजपा से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती नीलम सिंह के पक्ष में शनिवार को उनके पति रमेश सिंह दर्जनों समर्थको के साथ गांव गांव घूमकर पत्नी के लिये वोट मांगे। उन्होंने मतदाताओं और समर्थको में जोश भरते हुए कहा कि पहले मतदान फिर जलपान। हमारी सरकार में सबका साथ सबका विकास का नारा दिया है। जिसे कार्य रूप में परिणीत भी किया जा रहा है। उन्होंने लोगो से अपील के साथ साथ नीलम सिंह का चुनाव चिन्ह घुड़सवार पर मोहर लगाने का संकल्प भी दिलाया।
आगामी 15 अप्रैल को सबसे पहले आप लोग सुबह बूथ पर जाकर मतदान करेंगें फिर आने के बाद ही जलपान करेंगें जिला पंचायत सदस्य अशोक निगम जिला मंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा गांव-गांव में जाकर जनता से वोट के लिए अपील करते हुए गुलामी पुर वर्मा बस्ती पंडित बस्ती चंदौली मौर्य बस्ती मोहम्मदपुर पठान बस्ती के आदि गांव में जा जाकर लोगों से आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है
इस मौके पर अखिलेश सिंह रिंकू गौरव सिंह मोंटी सत्यम सिंह इलू रामकुमार मौर्य रामगढ़ मौर्य रामकरन वर्मा बबलू वर्मा सुरेंद्र मौर्य पूर्व बीडीसी अब्दुल खान जिला कार्यसमिति सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा बबलू शर्मा क्षेत्रीय कार्यालय काशी सदस्य
इत्यादि लोग साथ में रहे