रमेश सिंह ने किया विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास
सुइथाकला,संकल्प सवेरा। क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदारीपुर भेला में मंगलवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 अंतर्गत 23.38 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक विद्यालय भेला से तालाब तक पक्की नाली व सीसी रोड का शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि इससे बरसात के दिनों में जल भराव की स्थिति से निजात मिलेगी।सीसी रोड के बन जाने से क्षेत्र वासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर कोटेदार संजय कुमार सिंह, अवधेश मिश्र,जयशंकर मिश्र,गौरी शंकर मिश्र,संदीप मिश्र,बोसन तिवारी,
सीताराम प्रजापति पूर्व प्रधान ,बृजराज सिंह,राम सजीवन मिश्र, बबलू सिंह, प्रभाकर मिश्र ,अशोक खरवार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।भैंसौली गाँव में 22.09 लाख रुपए की लागत से मॉडल तालाब का खुदाई एवं सुंदरीकरण का शिलान्यास किया।उन्होंने बताया कि तालाब की खुदाई से वर्षा का जल संचित होगा और जल स्तर बढ़ेगा।
तालाब के सुंदरीकरण से बुजुर्गों और आम जनता के लिए गांव के लिए एक पर्यटन स्थल का सुंदर रूप बनेगा।इसके पश्चात विधायक ने उक्त गांव में ही 13.49 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग रोड से गया सिंह के घर तक सीसी रोड का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुभाष चंद्र ,राम प्रकाश दुबे,धर्मेंद्र कुमार सिंह, गया सिंह ,मोहित तिवारी, लल्लू उपाध्याय आदि थे।













