जौनपुर-विकास खंड करंजाकला के ग्राम जगदीशपुर में बा बाबू 150 जयंती का आयोजन ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान व पॉइंट ऑफ आईoटीoएंड मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वाधान में किया गया ।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव ने कहा कि जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक गांधी जी का नाम रहेगा गांधीजी के विचार व कार्य दुनिया हमेशा याद करेगी महात्मा गांधी महापुरुष थे उनकी शक्ति और संघर्ष के कारण भारत आज एक स्वतंत्र देश हैं
गांधीजी को साफ-सफाई ज्यादा पसंद थी ग्राम स्वराज हुआ गांव का विवाद गांव के पंच के माध्यम से निपटाया जाए उनकी सोच सराहनीय थी उन्होंने स्वराज को प्राप्त करने के लिए समाज से छुआ छूत की प्रथा को दूर करने तथा सामाजिक बुराइयों को खत्म करने एवं महिलाओं के अधिकारों को सशक्त, किसानों की आर्थिक स्थिति को विकसित करने पर काफी कार्य किया।
सोशल स्टडी प्वाइंट के निदेशक राम सागर विश्वकर्मा ने गांधी जी के विचारों व कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि गांधी जयंती अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है गांधी के दर्शन उनकी अहिंसा और शांति की शिक्षाओं को प्रचार करना था गांधी जी ने विचारों को अंत कभी नहीं होगा संगोष्ठी में उपस्थित पुरुष महिला व बच्चों ने “रघुपति राघव राजा राम” भक्ति गीत गाया संगोष्ठी में उपस्थित पुरुष और महिलाओं ने धूम्रपान छोड़ने के लिए शपथ लिया सोशल स्टडी पॉइंट के बच्चों ने दहित पुर नाला पर श्रमदान करके झाड़ियों को साफ किया इस अवसर पर विमल यादव, संगम, रवि, लवलेश रोहित, चंदन, आदि लोग उपस्थित |