राम नारायन अग्रहरि बने रामलीला अध्यक्ष
बधाई देने वालों का लगा तांता
संकल्प सवेरा। जौनपुर श्रीराम लीला समिति की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार देर शाम आयोजित किया गया। जिसमें मौजूद संरक्षकों एवं अध्यक्ष पद प्रत्याशियों ने एक मत हो समिति के पुराने कार्यकर्ता एवं पूर्व भजन मंडल प्रमुख राम नारायन अग्रहरि को सर्व सहमति से नया अध्यक्ष चुना गया।
निर्वाचन के उपरांत निवर्तमान अध्यक्ष रुपेश जायसवाल, जवाहरलाल अग्रहरि, इंदुनाथ पांडेय बैजू महराज, सीताराम अग्रहरि, राकेश श्रीवास्तव प्रदीप जायसवाल, धनश्याम जायसवाल, विनोद अग्रहरि, श्याम जी गुप्ता, राज कपूर अग्रहरि,
राम प्रसाद मोदनवाल, मनोज अग्रहरि, कमलेश अग्रहरि सेना, अश्विनी अग्रहरि, अक्षत अग्रहरि आदि ने फूल मालाओं से लाद बधाई दी।