भाजपा युवा मोर्चा की तरफ मछलीशहर जिले के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राम विलास पाल जी का स्वागत भाजपा नेता अरविन्द सिंह दारा जी के जनसमपर्क कार्यालय पर किया गया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा संगठन ही सर्वोपरि है सब लोग संगठित होकर कार्य करिये मेरी जहा कही आवश्यकता होगी मैं आपके साथ खड़ा रहुगा युवा मोर्चा की विशेष ज़िम्मेदारी बनती है की आप सभी भी मेहनत और ईमानदारी से कार्य करे आप सब ही पार्टी के भविष्य है भाजपा नेता अरविन्द सिंह दारा जी ने कहा की आपको पार्टी की कमान दे कर शीर्ष नेतृत्व ने सराहनीय कार्य किया है कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ा है निश्चित ही आपकी अगुवाई में मछलीशहर जनपद प्रदेश में अग्रणी रहेगा इस अवसर पर राजेश सिंह, रविशकर दुबे, शरद उपाध्याय, ज्ञान प्रकाश पटेल जी राज कृष्ण शर्मा, बृजेश मिश्रा, अम्बरीष सिंह, प्यारेलाल बिंद जी, अखिल प्रताप सिंह, पंकज मिश्रा, प्रिंस सिंह , चन्दन गुप्ता, अजित सिंह, शेर बहादुर मौर्या, अजय मिश्रा, सूरज मिश्रा, रविन्द्र प्रताप सिंह, मनीष सिंह लोदी यादव सुनील साहू, सुभाष साहू, अनिल गुप्ता, संतोष निगम ,संजय सिंह मुन्ना पटेल रणजीत सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।











