भारत माता जय के नारे के साथ निकली रैली

सिकरारा,संकल्प सवेरा।क्षेत्र के माता प्रसाद आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय भभौरी में आजादी के अमृत महोत्सव योजना के समापन पर आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के आयोजन के क्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा भारत माता जय ,हिदुस्तान जिंदाबाद के नारे के साथ तिरंगा यात्रा निकाला गया
,रैली के उपरांत प्राचार्य डॉ 0 सीमा सिंह की अध्यक्षता में छात्रो ने शपथ लिया कि हम सभी अपने देश अपने माटी के लिए जान भी निछावर कर देंगे। कार्यक्रम में डॉ0 आनंद सिंह,डॉ0 संजय सिंह, डॉ0 अखिलेश सिंह,डॉ0 महेश मौर्य, डॉ0 सुधाकर सिंह,डॉ0 शकील अहमद,डॉ0 मधुबाला मिश्रा, डॉ0 प्रियंका सिंह आदि उपस्थित रहे।












