पापा मम्मी हमे पढ़ाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ “।
कंपोजिट विद्यालय गरियाव में “स्कूल चलो अभियान” की निकली गई रैली।
मुंगराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा जौनपुर। स्थानीय कम्पोजिट विद्यालय गरियांव में स्कूल चलो अभियान की रैली को ए आर पी जयप्रकाश मौर्य, गोरखनाथ मौर्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य के के तिवारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बाजे गाजे और राम लक्ष्मण और कृष्ण सुदामा आदि की झांकी के साथ बैनर व नारे लिखी तख्तियां व झंडों के साथ सभी छात्र, अध्यापक और अभिभावकों के साथ ” पापा मम्मी हमें पढ़ाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ”। ” राम बनेंगे कृष्ण बनेंगे, स्कूल जाकर हम पढ़ेंगे”। “शिक्षित बनेंगे योग्य बनेंगे ,देश की सेवा करेंगे”, आदि नारों के साथ गांव गली मजरे मोहल्ले में जाकर नामांकन हेतु बच्चों को प्रेरित किया।
रैली को लोग जगह-जगह रोक कर पूजा की थाल लिए हुए राम कृष्ण की झांकी की आरती उतारी व पुष्प वर्षा कर तिलक लगाकर भावपूर्ण नमन कर जयकारा भी लगाए। इस दौरान कई लोग अपने बच्चों का नामांकन फार्म भी भरवाए। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल व खंड शिक्षा अधिकारी
श्री आर पी राम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से एसएमसी सदस्यों, शिक्षकों, अभिभावकों के साथ ही आगंतुकों को परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्र, सुरेंद्र पटेल, आलोक शुक्ल, प्रवीण श्रीवास्तव, अजीत सिंह चौहान, सुदेश पटेल ,चंपा मौर्य, अनारा यादव,
लक्ष्मीकांत तिवारी, प्रेम चंद्र पांडे ,पप्पू मौर्य, अजय मिश्र, सतीश सोनी, राजेश गुप्ता, लल्लू गुप्ता, अमित सिंह, अच्छेलाल , विजय कुमार चौहान, धनंजय मौर्य, शकील अहमद आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।












