राकेश को पुनः मिली कायस्थों की कमान
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के चुनाव में राकेश निर्विरोध अध्यक्ष घोषित साथ ही पंद्रह सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ सम्पन्न, संजय अस्थाना बनाएं गए महासचिव
जौनपुर,संकल्प सवेरा । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 5680 पूर्वी उ.प्र. जौनपुर का चुनाव नगर के एक होटल में शुक्रवार को देर सांय सम्पन्न हुआ। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में प्रदेश पदाधिकारियों के समक्ष हुए चुनाव में राकेश श्रीवास्तव को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया। किसी भी संगठन में चुनाव, चयन कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाता है, उनमें एक नई उर्जा प्रदान करता है जिससे संगठित होकर जाति, समुदाय के लिए कार्य किया जाता है। निश्चित रूप से नई कमेटी स्वजातीय बन्धुओं के हितों के लिए कार्य करेगी और उन्हें संगठित करेगी, उक्त बातें चुनाव अधिकारी राष्ट्रीय सचिव शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के चुनाव सम्मेलन में आयोजित कायस्थ बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम की शुरूआत भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन व भव्य आरती से हुआ। प्रदेश चुनाव प्रभारी आरूणी चन्द्र सिन्हा व चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने उपस्थित स्वजातीय बन्धुओं को चुनाव प्रक्रिया की विधि सम्मत जानकारी दी तत्पश्चात नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद हेतु एक मात्र नामांकन राकेश श्रीवास्तव ने किया। पंद्रह सदस्यी जिला कार्यकारिणी का चुनाव भी सर्वसम्मति से निर्विरोध संपन्न हुआ, उपस्थित भारी जनसमुदाय ने एकमत से राकेश श्रीवास्तव के नाम पर जयकारे के साथ जोरदार समर्थन किया।
जिलाध्यक्ष चुने जाने के उपरान्त राकेश श्रीवास्तव ने कहाकि कायस्थ समाज ने जो जिम्मेदारी दी है उसे हर सम्भव पूरा करने का प्रयत्न करूंगा। कायस्थ समाज के लिए हमेशा आगे खड़ा मिलूंगा।निर्वाचन उपरांत नव न्यूज़ जिला अध्यक्ष श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव जी ने महासचिव पद हेतु संजय अस्थाना व महिला जिलाध्यक्ष हेतु रेखा श्रीवास्तव पूर्व सभासद को नियुक्त करने की घोषणा किया जिसका सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। सभी निर्वाचित बंधुओं को प्रदेश के चुनाव प्रभारी श्री आरुणी चंद्र सिन्हा जी द्वारा शपथ ग्रहण कराया जिसमें निर्वाचित प्रतिनिधि ने महासभा के संविधान के अनुसार निष्ठा से कार्य करने का शपथ लिया।
उपरोक्त सभी नवचयनित पदाधिकारियों को उपस्थित लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत कर बधाई दी। चुनाव प्रभारी श्याम रतन श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस मौके पर प्रदीप श्रीवास्तव एडवोकेट, जय आनन्द, धर्मपुत्र बाबा अशोक, सरोज श्रीवास्तव, अरूण कुमार श्रीवास्तव, गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव पूर्व जज,
ओमप्रकाश श्रीवास्तव, प्रभात कुमार श्रीवास्तव, राजन वर्मा, एस.सी. लाल, प्रमोद श्रीवास्तव दादा, सुधीर अस्थाना, दयाशंकर निगम, आशीष श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, डा. संजय श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, अमित निगम, विजय श्रीवास्तव, राजेश अस्थाना, शशि श्रीवास्तव गुड्डू, सुनील श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव भण्डारी, सचिन श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, राकेश चुन्नू, अवधेश श्रीवास्तव, आलोक कुमार श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, अंजनी श्रीवास्तव, अम्बुज शिवजी, मोहित श्रीवास्तव, सुषमा श्रीवास्तव, उषा रानी श्रीवास्तव, उर्मिला सिन्हा, चंद्रकला श्रीवास्तव, स्वाति श्रीवास्तव आदि स्वजातीय बंधु उपस्तिथ रहे।