पौधों के रोपण के लिए महाकुंभ का किया गया शुभारंभ संभागीय परिवहन अधिकारी आरटीओ प्रशासन एस डी सिंह आरटीओ परिवर्तन यू पी सिंह आरटीओ सहायक राकेश श्रीवास्तव
*जौनपुर-सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर में आज 50 पेड़ लगा कर जनता को एक संदेश दिया कि अगर से एक व्यक्ति एक पेड़ लगाये तो हम सभी को प्रदूषण से मुक्ति मिल सकती हैं एक तरफ गंगा पट्टी जगदीशपुर जिला संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर जौनपुर में 50 पेड़ लगाकर जनता को एक संदेश पहुंचाया है पेड़ लगाना एक पुन्य कार्य है इसके इलावा हम सब अच्छे वातावरण ही नहीं बल्कि प्रदूषण से हो रहे रोगों से आदि चीजों से हम अपनी सुरक्षा खुद कर सकते हैं ! इसी क्रम में जौनपुर ए.आर.टी.ओ प्रशासन एस.डी सिंह ए.आर.टी.ओ सहायक राकेश कुमार श्रीवास्तव, प्रधान सहायक ओम प्रकाश, वरिष्ठ सहायक जय सिंह, कनिष्ठ सहायक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, व अन्य कर्मचारी गण के द्वारा ए.आर.टी.ओ के कैंपस में 50 पेग लगा कर जनता को जागृत ही नहीं किया बल्कि एक सराहनीय कार्य भी किया गया इन सभी के द्वारा निवेदन किया गया है कि सभी व्यक्ति एक निश्चय कर लें कि हम कम से कम एक व्यक्ति पांच पेड़ लगाएंगे !