गुजराती दल पर राजपूत भारी, भाजपा सत्ता में!
————————————–
-गुजरात से चले भाजपा के अश्वमेघ सरीखे घोड़े को लवकुश रूपी राजपूतों ने यूपी में रोका l
-भाजपा की प्रेशर पॉलिटिक्स और दूसरे दल से लाए प्रत्याशी को थोपना उत्तर प्रदेश में बड़ी हार का कारण बना l
-एनडीए गठबन्धन के मुद्दे कांग्रेस के राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के आगे फेल, इंडिया की सोशल इंजीनीयरिंग आगे निकली l
—————————————-
कैलाश सिंह/अशोक सिंह/एकलाख खान/राजेश सिंह
—————————————
जौनपुर/नई दिल्ली/लखनऊ/वाराणसी l मतगणना में आज़ 4 जून को जो परिणाम आये उसने राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा, संविधान बचाओ के तूफान ने जहाँ उनका राजनैतिक कद प्रधान मंत्री मोदी के बराबर कर दिया वहीं मोदी की लहर को खत्म करते हुए उनकी नैतिक व राजनैतिक पराजय का कारण बनाl आज़ यह आम चुनाव एनडीए और इंडिया दोनों संगठनों को आमने- सामने खड़ा कर दियाl इस चुनाव में जनता से भाजपा के दो नेताओं की तानाशाही (बढ़ते फ़ासिष्टवाद) को रोक दिया l
यूपी में इंडिया गठबंधन की सोशल इंजीनियरिंग करने वाले सपा नेता अखिलेश यादव पहले भांप गए थे की भाजपा बाहर से लाए गए प्रत्याशियों को जिस तरह अपने ही संगठन में हर सीट पर कलह का दंश झेलने वाली है उसको मुहतोड़ जवाब पीडीए से देना कारगर रहेगाl भाजपा से राजपूतों (ठाकुरों) की नाराजगी की चिंगारी गुजरात के पार्टी नेता ‘रुपाला’ की बयान रूपी चिंगारी जब अश्वमेघ घोड़े पर सवार होकर यूपी पहुंची तो राजा भैया रघुराज प्रताप सिंह के साथ लवकुश सरीखी जनता ने पकड़ लिया l दूसरी ओर अनुप्रिया पटेल और राजभर की ज़ुबान से निकले ज़हर ने भी राजपूतों को भड़काने और सपा के पीडीए को इतनी ताकत दे दिया की राजपूत और मुस्लिम ही नहीं बल्कि उनके साथ अनुसूचित वअदर बैकवर्ड में पाल, पासी, मौर्य दलित भी एक साथ खड़ा नज़र आया l सभी पर संविधान व आरक्षण बचाओ के नारे के साथ महंगाई, बेरोजगारी का भी असर दिखा l परिणाम स्वरूप यूपी में राहुल गाँधी व अखिलेश यादव की जोड़ी हिट हुई l यही नहीं, राजपूतों की नज़र अयोध्या में राम मन्दिर में राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ को पीएम मोदी के सुरक्षा कर्मियों ने जिस तरह से परे किया और पश्चिमी यूपी में खुद मोदी ने उन्हें मंच पर अनदेखा किया वह भी राजपूतों के कलेजे में शूल की तरह चुभा l उन्हें लगा कि जो योगी जातिवाद से परे राजनीति कर रहे उन्हें कुर्सी से हटाकर भाजपा किसी रबर स्टैम्प को बैठाना चाहती है जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है l
जौनपुर के बाहुबली नेता का एक कमजोर केस में सजायाफ्ता होकर जेल जाना और उनकी पत्नी श्रीकला सिंह के बसपा के टिकट पर चढ़े चुनाव में मैदान से हटने को पूर्वांचल में लोगों ने भाजपा नेता अमित शाह की तानाशाही के आगे बसपा को नतमस्तक मानाl ऐसी ही कुछ घटनाओं ने दलितों को भी पाला बदलने पर विवश किया l
उत्तर प्रदेश भर की सीटों और भाजपा की स्थिति के लिए यह बानगी आईना का काम करेगी-जौनपुर में कांग्रेस से निकाले गए कृपा शंकर सिंह को जब भाजपा ने पैराशूट प्रत्याशी की तरह उतारा तो यहाँ के भाजपा जनों को इतना झटका लगा कि संगठन ही प्रत्याशी से दूरी बना लिया l प्रत्याशी ने भी तानाशाह, अमित शाह के जरिए पार्टी पदाधिकारियों पर जो चाबुक चलवाया वह भी लोगों को नागवार गुजराl बाकी काम कृपा शंकर सिंह के निजी कैबिनेट के पांच रत्नों ने पूरा कर दिया l आमजन तो दूर पार्टी के स्थानीय नेताओं व पत्रकारों को भी प्रत्याशी से मिलने के लिए प्रोटोकॉल से गुजरना इतना बैकफायर किया, जितना भाजपा के अदर वोटबैंक ने किया l अब हालत ये है कि प्रत्याशी से ही कोई मिलना पसन्द नहीं कर रहा l मछलीशहर के सांसद व भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज ने तो कुल्हाड़ी पर खुद पैर मार लिया l उन्होंने जिस राजपूतों के बल पर 2019 में जीत दर्ज़ की थी उन्हीं पर दोबारा मुकदमा करा दिया l इसका विवरण तहलका ग्रुप के 26 मई के अंक में छपी रिपोर्ट में है l
वाराणसी में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय ने तीसरे चुनाव में जिस तरह मोदी की जीत का अंतर कम करके लगभग डेढ़ लाख के निकट लाकर खड़ा कर दिया वह साबित करता है की मोदी- शाह के झूठ, फ़ासिष्ट, तानाशाही पर पब्लिक का तमाचा है l इस चुनाव ने गोदी मीडिया रूपी दलाल चैनलों, अखबारों के इस दावे की भी कलई उतार दी जो खुद को सटीक फोर कास्टिंग, सच बताते रहे l एक्जिट पोल के दौरान ही ऐसे चैनलों और अखबारों को लोगों ने उसी तरह देखना बन्द कर दिया जिस तरह कोरोना के दौरान किया था l अब सोशल प्लेटफार्म लोगों की नज़र में और सच साबित हुआ l मतगणना के दिन भी गोदी मीडिया दिनभर एक जून की शाम से दिये गए एक्जिट पोल पर लीपापोती करता दिखा, वह कांग्रेस की बढ़त पर आत्म मन्थन की सीख देता रहा l राहुल गाँधी और खरगे ने प्रेस कांफ्रेंस करके इस जीत को जनता की जीत बताते हुए आमजन का धन्यवाद किया l सपा के अखिलेश यादव ने भाजपा पर बेहतरीन गुरिल्ला वॉर करके जीत हासिल की l