SANKALP SAVERA रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंच चुके हैं. रक्षा मंत्री LAC के साथ-साथ LoC भी जाएंगे. इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और थलसेना प्रमुख, जनरल एम एम नरवणे भी साथ होंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज सुबह लद्दाख़ पहुच कर सीमावर्ती इलाक़ों का दौरा किया और लुकुंग चौकी पर जाकर भारतीय सेना के जाबाज़ जवानों एवं अधिकारियों के प्रदर्शन देखा. उनसे बातचीत करने का अवसर भी मिला.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख का अचानक दौरा कर चीन के साथ सीमा विवाद से निपटने में भारत की दृढ़ता का संकेत दिया था. मोदी ने उन जवानों से बातचीत की थी जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने जवानों से कहा कि उनकी बहादुरी आगामी समय में प्रेरणा स्रोत बनेगी.