प्रणब मुखर्जी 84 साल के हैं और रूटीन जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रणब मुखर्जी को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नई दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सेना के अनुसंधान और रेफरल (आरएंडआर) अस्पताल जाकर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की स्वास्थ्य की जानकारी ली. बता दें कि प्रणब मुखर्जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘एक अस्पताल के दौरे पर मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. पिछले सप्ताह मेरे साथ संपर्क में आए उन सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना की जांच करवाएं.’ प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रणब मुखर्जी 84 साल के हैं और रूटीन जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रणब मुखर्जी को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कई राजनेता कोरोना की चपेट में
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से पहले गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कनार्टक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री सहित कई बड़े नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
शीध्र स्वस्थ होने की कामना
कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने मुखर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ”हम पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कोविड-19 की बीमारी से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.”
पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने भी ट्वीट किया, ”मैं अपने पिता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैं अपने देशवासियों से अपील करता हूं कि वे उनके शीघ्र ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें.” विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी मुखर्जी की अच्छे सेहत की कामना करते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि पूर्व राष्ट्रपति जल्द ही इस वायरस के संक्रमण से मुक्त होने में सफल होंगे.












