राजबीर सिंह ने भी आखिरकार दम तोड़ दिया।
बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत ,कुल 32 हड्डिया टूटी थी।
जलालपुर में पिछले मंगलवार को हुआ था दर्दनाक कार हादसा
संकल्प सवेरा,सिकरारा । जलालपुर में पिछले मंगलवार को हुए दर्दनाक कार हादसे में पांच लोगों की मौत के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत से जंग लड़ रहे राजबीर सिंह बुधवार की सुबह आखिर जिंदगी का जंग हार गया। बीएचयू के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह राजबीर की मौत हो गई।
इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया वही बांकी गांव में एक बार फिर से मातमी सन्नाटा छा गया। सुबह परिजन शव लेकर घर के लिए रवाना हो गए तो दरवाजे पर लोगों की भीड़ जुटने लगी
विदित हो कि वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर जलालपुर के पास विगत मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी।
दुर्घटना में कार में ही सवार कुल छह लोगों मे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि राजबीर गम्भीर रूप से घायल हो गया था। ग्रामीणों की माने तो दर्दनाक हादसे में राजबीर के शरीर की 32 हड्डियां टूटी थीं। उनका ऑपरेशन भी हो गया था।
परिजनों को उम्मीद था कि राजबीर स्वस्थ होकर जल्द घर वापस आएगा। लेकिन, उनके उम्मीदों पर पानी फिर गया। एक मात्र बेटे की मौत से पिता सुरेन्द्र प्रताप सिंह व मां ममता के आंखों का तारा चला गया। उनका रो- रोकर बुरा हाल है।












