लखनऊ, संकल्प सवेरा रेलवे स्टेशनों पर चरणबद्ध तरीके से यात्री सुविधाएं बढ़ाने का क्रम जारी है। अब रेलवे प्रशासन ने मंथन के बाद निर्णय किया है कि जरूरतमंद लोग कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए प्लेटफार्म टिकट लेकर स्टेशन जा सकेंगे। रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट की कीमत दस रुपये से बढ़ाकर तीस रुपये कर दी है। मंडल के रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा 13 जून को रात 12 बजे से शुरू होगी।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए प्लेटफार्म टिकट के पुन: वितरण की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। भविष्य में अन्य यात्री सुविधाओं को भी सुनियोजित तरीके से प्रारंभ करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।