गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. राहुल ने ट्वीट किया, ‘अमित शाह के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं.’
नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं. शाह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से पक्ष और विपक्ष के तमाम बड़े नेता उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘अमित शाह के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी. गृह मंत्री ने ट्वीट में बताया कि उन्होंने शुरुआती लक्षण दिखने के बाद जांच कराई थी जिसमें वह कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित पाए गए हैं. शाह ने बताया कि उनकी तबियत ठीक है लेकिन वह डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. गृह मंत्री को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. ममता ने ट्वीट किया, ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं. मेरी प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं.












