विधायक रागिनी सोनकर ने दियावा महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं को वितरित किया फल:
मछलीशहर(जौनपुर)महाशिवरात्रि के पावपर्व पर क्षेत्रीय विधायक मछलीशहर रागिनी सोनकर ने जलाभिषेक एवं दर्शन पूजन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को फल वितरित किया।
श्रद्धालुओं को फल वितरण कार्यक्रम सुबह 8बजे से शुरू होकर 2 बजे तक जारी रहा।कुल 10कुंतल से अधिक फल वितरित किया गया।फल वितरण कार्यक्रम में शामिल होने आई विधायक रागिनी सोनकर ने लोगों से संवाद किया और व्यवस्था के लिए मंदिर प्रशासन को धन्यवाद दिया।भीड़ को देखते हुए अनुशासित और कतारबद्ध तरीके से पुलिस और प्रशासन के सहयोग से दर्शन पूजन कराने की व्यवस्था की सराहना की।दूर दूर से आए बच्चे,युवा,महिला
,पुरुष,बुजुर्ग श्रद्धालुओं के धैर्य और भक्ति भाव को सराहा।इस अवसर पर विधायक के साथ सपा नेता रोहित दूबे, मुन्ना यादव सर्वेश शुक्ल, राम अजोर शुक्ल,अभय यादव,सोनू यादव,रविन्द्र यादव, सहित आदि उपस्थित थे।