सुजानगंज,संकल्प सवेरा क्षेत्र के हिम्मत नगर के निवासी रागिनी सिंह पुत्री सुधाकर सिंह का चयन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के पद पर हुआ है ।उनके चयन से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।रागिनी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई कानपुर से की उसके बाद धारीकपुर से हाईस्कूल तथा राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज से इंटर की परीक्षा और राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से स्नातक किया ।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और सर्गेसस क्लासेज को दिया है।उन्होंने कहा कि यदि लड़कियों को मौका मिले तो वे हर क्षेत्र में कार्य कर सकती है ।मै आई ए एस बनकर देश की सेवा करनी चाहती हू। रंजना गौतम,कोमल जायसवाल,प्रतिभा सिंह,मंजू पटेल, सुशील पटेल, सागर जायसवाल आदि ने उन्हें बधाई दिया है।












