मशहूर रागिनी गायक सुषमा की ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। ग्रेटर नोएडा की मित्रा सोसायटी के पास बाइक सवार बदमाशों ने सुषमा पर गोलियां दागी। गंभीर अवस्था में सुषमा को ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
मशहूर रागिनी गायक सुषमा की ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। ग्रेटर नोएडा की मित्रा सोसायटी के पास बाइक सवार बदमाशों ने सुषमा पर गोलियां दागी। गंभीर अवस्था में सुषमा को ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि रागनी गायक पर बीते दिनों बुलंदशहर जिले में जानलेवा हमला हुआ था। सुषमा का अपने पति से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। फिलहाल पुलिस प्रॉपर्टी विवाद के नजरिए से भी मामले की जांच कर रही है। वहीं, सुषमा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।चश्मदीदों के मुताबिक मित्रा सोसाइटी के गेट के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाश अचानक से पहुंचते हैं और सुषमा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हैं। इसके बाद पुलिस को हमले की सूचना दी जाती है। पुलिस सुषमा को लेकर अस्पताल पहुंचती है, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि सुषमा का उसके पति से तलाक हो गया था। फिलहाल इस हत्याकांड की जांच के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं।एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि इन दिनों सुषमा गजेंद्र भाटी के साथ लिव इन में रह रही थी। इससे पहले 19 अगस्त को सुषमा बुलंदशहर में एक कार्यक्रम में गई थीं। जहां उसपर जानलेवा हमला हुआ था।