रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल ने बोर्ड छात्रों के लिए परीक्षा में तनाव मुक्त रहने के लिए एक मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन किया।
संकल्प सवेरा। सूरत के संजीवकुमार ऑडिटोरियम में विद्यार्थियों के लिए विद्यालय परिवार के साथ-साथ सीबीएसई बोर्ड और गुजरात बोर्ड के अभिभावकों का मार्गदर्शन गुजरात के जाने-माने वक्ता श्री जय वासवदा ने किया। जिसमें कुल 400 विद्यार्थियों एवं 600 अभिभावकों ने कार्यक्रम का लाभ उठाया।
इस सेमिनार में कक्षा-10 और 12 की आगामी फरवरी-मार्च-2024-25 की स्कूल बोर्ड परीक्षाओं में सफल होने के लिए भयमुक्त परीक्षा कैसे आयोजित करें, समय प्रबंधन और रिवीजन प्लानिंग के बारे में सटीक मार्गदर्शन दिया गया। इसके अलावा, श्री जय वसावडा ने माता-पिता को यह समझाया कि बच्चों को सही तरीके से कैसे प्रोत्साहित किया जाए और छात्र शैक्षणिक क्षेत्र में बच्चों के अच्छे दोस्त कैसे बनें और उनकी सफलता के लिए मार्गदर्शक बनें। इनोवेटिव गेम्स से छात्र कैसे तनाव मुक्त रह सकते हैं इस पर चर्चा की गई।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री रामजीभाई मांगूकिया, उपाध्यक्ष श्री जिग्नेशभाई मांगूकिया, प्रबंध निदेशक श्री किशनभाई मांगूकिया ने “सफलता की चिंगारी” कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों एवं अभिभावकों को बोर्ड परीक्षा के बारे में उचित मार्गदर्शन देकर लक्ष्य प्राप्त किया। जिसमें स्कूल कैंपस डायरेक्टर श्री आशीष वाघानी, प्रिंसिपल श्री त्रिशार परमार, प्रिंसिपल श्री माल्कम पालिया और उनके शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
