खतौनी आधार कार्ड के जरिये वितरित कि जायेगी खाद
जौनपुर ।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जासोपुर पीसीएफ केन्द्र पर किसानों को यूरिया बितरण करने के लिए डेढ़ सौ बोरी की रैक शुक्रवार को आ गई है। जो किसानों को शनिवार से आधार कार्ड व खतौनी के जरिए वितरित की जाएगी।
यूरिया के लिए जासोपुर के आसपास क्षेत्रों के किसानों में हाहाकार मचा हुआ था। इसके पूर्व 400 बोरी यूरिया किसानों को वितरित की गई थी। लेकिन तब भी कई किसान यूरिया पाने से वंचित रह गए थे।जिसका मामला सामने आते ही शाहगंज से डेढ़ सौ बोरी यूरिया की रैक जासोपुर बफर गोदाम के जरिए पीसीएफ केंद्र पर भेजी गई है। जो अधिकारियों की उपस्थिति मे शनिवार को वितरण की जायेगी।
पीसीएफ केंद्र प्रभारी दीपक उपाध्याय ने बताया कि डेढ़ सौ बोरी यूरिया की रैक आई है और किसानों को खतौनी के हिसाब से यूरिया अधिकारियों व पुलिस की उपस्थिति में वितरित की जाएगी। कोई भी किसान यूरिया पाने से वंचित नहीं होगा ।सभी को यूरिया उपलब्ध कराई जाएगी।
वफर गोदाम के प्रभारी विनोद कुमार यादव का कहना है कि किसी भी किसान को यूरिया की कमी नहीं होगी। इसी सप्ताह में सभी केंद्रों को प्रचुर मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराई जाएगी । किसान को जितनी जरूरत होगी सबको यूरिया उपलब्ध कराई जाएगी।












