सान्वी फूड्स और टीम ए टी आई के सहयोग से जलालपुर में दौड़ प्रतियोगिता कराई गई
संकल्प सवेरा,जौनपुर । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जलालपुर के बयालसी इंटर कॉलेज में खेल को प्रोत्साहन देते हुए सान्वी फूड्स और ए टी आई न्यूज़ ने दौड़ प्रतियोगिता कराई । बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए टीम ने इनाम स्वरूप विजेता को नगद रूपए व गिफ्ट पैकेट दिया । सान्वी फूड्स कंपनी के मालिक अवनीश सिंह बच्चों को संबोधित करते करते हुए कहा कि इस वर्ष के भारत अब हम हर वर्ष खेल प्रतियोगिता कराते रहेंगे जिसमें बच्चों को खेल जगत में आगे ले जाने का कार्य करेंगे टोक्यो ओलंपिक का जिक्र करते हुए श्री सिंह ने कहा कि खेल से देश का मान बढ़ता है जिस तरीके से ओलंपिक में पहुंचकर भारतीय खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया उसी तरीके से जौनपुर के धरती से भी निकल कर खिलाड़ी आगे चलकर इस पूरे देश का मान बढ़ाएंगे , वही मौके पर समाजसेवी सुनील सिंह भी मौजूद रहे जिन्होंने खेल प्रतियोगिता को खूब सराहा बच्चों के लिए आगे भी इसी तरीके की प्रतियोगिता कराने का प्रण लिया व साथ ही साथ नगद पुरस्कार विजेताओं को दिया।
आज के प्रतियोगिता के 400 मीटर दौड़ के प्रथम विजेता वैभव यादव (मेंहदीगंज ) , द्वितीय पे राजबहादुर यादव (चक्के), तृतीय पे आकाश (भदोही) रहे । साथ ही 200 मीटर की दौड़ में 200 में मंगल यादव (सुरियावा) प्रथम स्थान और मनीष राजभर (बलिया) द्वितीय तथा
सावन शर्मा (धर्मापुर) तृतीय स्थान पर रहे ।
खेल जगत के धुरंधर राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी व ए .टी .आई न्यूज़ के सहयोगी शिवम उपाध्याय हरिया के सौजन्य से इस प्रतियोगिता को कराने का सौभाग्य हुआ उपाध्याय ने बच्चों के प्रोत्साहन को लेकर हमेशा समर्थन दिया है खेल जगत में बच्चे आगे जाएं हमेशा से उनकी आशाएं रही है प्रतियोगिता को कराने में सबसे बड़ा योगदान शिवम उपाध्याय हरिया का ही रहा।।
इस प्रतियोगिता को कराने में जौनपुर टॉल्क सान्वी फूड्स एटीआई न्यूज़ स्थानीय खिलाड़ियों समाजसेवियों युवाओं का सहयोग रहा एक बार सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।












