पूर्वांचल विश्वविद्यालय राज्यपाल की नाराजगी पर 5 पर कार्रवाई
जौनपुर,संकल्प सवेरा। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दीक्षा समारोह के दौरान हुई अव्यवस्थाओं पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की नाराजगी का असर तीसरे दिन भी जारी रहा। इस मामले में अब तक पांच अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है, जिसमें चीफ वार्डन को भी पद से हटाया गया है।
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए चीफ वार्डेन प्रो. सौरभ पाल को उनके पद से हटा दिया। उनके स्थान पर एमबीए विभाग के शिक्षक और मानव संसाधन विकास शाखा के विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश पार्थिडकर को नया चीफ वार्डेन नियुक्त किया गया है। कुलपति ने आगे और कार्रवाई होने के संकेत दिए हैं।
दीक्षा समारोह के बाद से विश्वविद्यालय प्रशासन ने अनुशासन और जवाबदेही को लेकर सख्त रुख अपनाया है। इससे पहले, कुलपति ने ट्रांजिट हॉस्टल के वार्डेन डॉ. रतिराम सोनकर और द्रोपदी महिला हॉस्टल की वार्डेन पूजा सक्सेना को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था।
समारोह के दौरान मंच पर बिजली गुल होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए इलेक्ट्रिशियन धीरज श्रीवास्तव को निलंबित किया गया। इसके अतिरिक्त, तीन अलग-अलग मामलों की जांच के लिए तीन समितियां गठित की गईं। गुरुवार को चीफ प्रॉक्टर प्रो. राजकुमार सोनी को भी उनके पद से हटा दिया गया था।
कुलसचिव केशलाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन पारदर्शिता, अनुशासन और प्रभावी जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्यपाल द्वारा प्रबंधन की कुछ कमियों पर असंतोष जताने के बाद कुलपति ने विश्वविद्यालय में जवाबदेही और अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है।













